लगातार 1 हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

WhatsApp Channel Join Now
लगातार 1 हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले


- बाजार की तेजी से निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 4.38 लाख करोड़

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार कमजोरी का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज दिवाली वाले सप्ताह की जोरदार शुरुआत की। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में उतार-चढ़ाव भी होता हुआ नजर आया लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार तेजी दिखाई। सेंसेक्स जहां इंट्रा-डे में 1,137 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी ने भी 311 अंक से अधिक की छलांग लगाई। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में मुनाफा वसूली होने की वजह से ये दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत और निफ्टी 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, बैंकिंग, रियल्टी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके साथ ही आईटी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, टेक और पीएसई इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 441.36 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 436.98 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.38 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,153 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,581 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,411 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 161 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,547 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,730 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 817 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 251.38 अंक की मजबूती के साथ 79,653.67 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 230 अंक से ज्यादा टूट कर 79,418.82 अंक तक गिर गया। बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद सेंसेक्स हरे निशान में ही बना रहा। पहले घंटे के कारोबार में ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 1,137.52 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 80,539.81 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू होने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई‌। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 534.77 अंक टूट कर 602.75 अंक की मजबूती के साथ 80,005.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 70.30 अंक की तेजी के साथ 24,251.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 115 अंक से अधिक टूट कर 45.90 अंक की कमजोरी के साथ 24,134.90 अंक तक लुढ़क गया। इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे से थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 311.80 अंक की बढ़त के साथ 24,492.60 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में दोबारा गिरावट आने लगी। मुनाफा वसूली के दबाव के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 153.45 अंक लुढ़क कर 158.35 अंक की मजबूती के साथ 24,339.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 5.39 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 3.91 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.98 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.81 प्रतिशत और विप्रो 2.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। कोल इंडिया 4.22 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.91 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.49 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.07 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story