गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 317 अंक टूटा

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। कारोबारी हफ्ते के 5वें और आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 316.94 यानी 0.52 फीसदी टूटकर 61,002.57 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.51 फीसदी फिसलकर 17,944.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट रही और 8 शेयरों में तेजी रही। आज कारोबार के दौरान अडाणी समूह के 10 शेयरों में से 6 शेयर में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल अडाणी विल्मर, अडाणी पावर और एनडीटीवी के शेयरों में पांच-पांच फीसदी की तेजी रही, जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2.04 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 1.94 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 0.061 फीसदी की तेजी दिखी।

हालांकि, कारोबार के अंत में अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4.32 फीसदी की गिरावट रही। अडाणी ट्रांसमिशन और टोटल गैस के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट दिखी, जबकि एसीसी के शेयर में 0.36 फीसदी की गिरावट रही। इससे पहले बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर किया था। सेंसेक्स 340.89 अंकों और निफ्टी 92.20 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेंडिंग शुरू की थी।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर में गिरावट रही, जबकि 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के शेयरों में शामिल अडाणी एंटरप्राइजेज, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और टीसीएस सहित 33 शेयरों में गिरावट रही।एलएंडटी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, ग्रासिम, ओएनजीसी, रिलायंस और जेएसडब्ल्यू स्टील समेत 17 शेयरों में तेजी रही है। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.78 फीसदी की गिरावट रही, जबकि बैंक, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और निजी क्षेत्र के बैंक के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखी।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स हरे निशान पर 44.42 अंक यानी 0.072 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,319.51 के स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी 20 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 18,035.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story