लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 36 अंक लुढ़का
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 35.68 अंक यानी 0.058 फीसदी लुढ़कर 61,904.52 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.099 फीसदी की गिरावट के साथ 18,297 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में बढ़त और सिर्फ 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज अडाणी समूह के सभी 10 शेयरों में तेजी रही है। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5 फीसदी चढ़ा, जबकि इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में डॉ. रेड्डीज, एलएंडटी, हिंडाल्को और डिविज लैब टॉप लूजर कर रहे हैं, जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स और एचयूएल टॉप गेनर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 178.87 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 61,940.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 49.15 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,315.10 पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।