बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 72 हजार करोड़ का घाटा

WhatsApp Channel Join Now
बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 72 हजार करोड़ का घाटा


- सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए

नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। मुनाफावसूली के चक्कर में निवेशकों ने लगातार बिकवाली की, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज कभी भी हरे निशान में नहीं पहुंच सके। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज की कारोबार में शेयर बाजार में फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। आईटी और रियल्टी सेक्टर पर भी दबाव बना रहा। दूसरी ओर एनर्जी, मेटल और यूटिलिटी से जुड़े शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.36 प्रतिशत गिरकर आज के कारोबार का अंत किया।

बाजार में आज की तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 72 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई। आज दिन भर के कारोबार के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घट कर 305.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 306.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह सिर्फ 1 दिन के कारोबार में ही शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 72 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,741 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 1,692 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,913 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं 146 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के पिछले दिन के भाव पर ही आज भी बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज 2,036 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 852 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 1,184 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर आज बढ़त में कारोबार करके बंद हुए, तो 31 शेयर गिरावट में कारोबार करके बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशाने में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में 248 शेयर अपने एक साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। दूसरी ओर, 28 शेयर आज एक साल के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 50.42 अंक की कमजोरी के साथ 65,945.39 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल लगातार कमजोर होती चली गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद बिकवालों ने दबाव काफी बढ़ा दिया, जिससे ये सूचकांक 486.67 अंक टूट कर 65,509.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बीच-बीच में खरीदार लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश करते रहे, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शेयर बाजार संभल नहीं सका। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 307.63 अंक की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 27 अंक की गिरावट के साथ 19,605.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 137.15 अंक लुढ़क कर 19,495.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारी का मामूली सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक की चाल में मामूली सुधार होता हुआ भी नजर आया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 89.45 अंक की कमजोरी के साथ 19,543.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज 1.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.54 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.48 प्रतिशत टाइटन कंपनी 1.10 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 2.79 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.67 प्रतिशत, आईटीसी 1.50 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.31 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 1.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story