मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 77 हजार के पार
- बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों ने कमाए 1.42 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी तीन दिन जोरदार मजबूती दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई थी। पहले घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार खरीदारी के सपोर्ट से अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर भी पहुंचने में सफल रहा। सेंसेक्स पहली बार 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बन जाने के कारण घरेलू शेयर बाजार ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा जबकि बीएसई के अन्य सेक्टर्स खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में कमजोरी आने के बावजूद छोटे और मझोले शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 424.91 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 423.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.42 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,129 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,630 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,362 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 137 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,356 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,549 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 807 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 242.05 अंक की मजबूती के साथ 76,935.41 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से ये सूचकांक 385.68 अंक उछल कर पहली बार 77,000 अंक के स्तर को पार करते हुए अभी तक के सर्वोच्च शिखर 77,079.04 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में जोर लगाया, जिसके कारण दोपहर 11 बजे के करीब ये सूचकांक रिकवर करके हरे निशान में आ गया। दोपहर 2 बजे के बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में लुढ़क गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 203.28 अंक की कमजोरी के साथ 76,490.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 29 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,319.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक ने भी 121.75 अंक की उछाल के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,411.90 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 184.75 अंक टूट कर लाल निशान में 23,227.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कुछ देर बाद ही खरीदारों ने एक बार फिर जोर दिखाया, जिससे ये सूचकांक हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा। दिन के दूसरे सत्र में मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से एक बार फिर ये सूचकांक लाल निशान में लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 30.95 अंक की गिरावट के साथ 23,259.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 3.47 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.81 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.51 प्रतिशत, सिप्ला 2.47 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। टेक महिंद्रा 2.70 प्रतिशत, इंफोसिस 2.21 प्रतिशत, विप्रो 1.92 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.75 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 1.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।