उतार चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 60 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान जारी रहने की वजह से उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। हालांकि इस उतार चढ़ाव के दौरान आखिरी घंटे के कारोबार में खरीदार हावी हो गए, जिसके कारण शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल, रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आखिरी घंटे में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 60 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 320.31 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 319.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 60 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,820 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें जहां 1,918 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और 1,767 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 135 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,114 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,111 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,003 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 76.09 अंक की कमजोरी के साथ 64,756.11 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में शुरुआती कारोबार में ही ये सूचकांक 251.25 अंक टूट कर 64,580.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद दोपहर 2 बजे तक बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होता रहा। इसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से इस सूचकांक ने एक बार फिर तेजी से नीचे की ओर गोता लगाया। कारोबार के आखिरी घंटे में खरीदारों ने दोबारा मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स 72.48 अंक की मजबूती के साथ 64,904.68 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 43.45 अंक की कमजोरी के साथ 19,351.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक ने 19,329.45 अंक के स्तर तक गोता लगा दिया। थोड़ी ही देर बाद खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण ये सूचकांक दोपहर 2 बजे तक हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का जोरदार झटका लगा, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए निफ्टी दोबारा लाल निशान में पहुंच गया। दोपहर 2:30 बजे के करीब एक बार फिर खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से ये सूचकांक 30.05 अंक की मजबूती के साथ 19,425.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी 2.02 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.66 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.26 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.09 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। हीरो मोटोकॉर्प 2.16 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.80 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.95 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.83 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।