मुहूर्त ट्रेडिंग में उछला शेयर बाजार, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी

मुहूर्त ट्रेडिंग में उछला शेयर बाजार, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी
WhatsApp Channel Join Now
मुहूर्त ट्रेडिंग में उछला शेयर बाजार, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी


-सेंसेक्स 355 अंक और निफ्टी 100 अंक चढ़कर बंद हुए

नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान घरेलू शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद से ही बिकवाली का दबाव भी बन गया। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ओपनिंग लेवल से गिरकर बंद हुए। मुहूर्त ट्रेडिंग में हुए कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

पारंपरिक तौर पर दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। इस दौरान आईटी इंडेक्स 0.96 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 0.86 प्रतिशत, एनर्जी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत, रियल्टी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत और ऑटोमोबाइल इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। सीमित अवधि के लिए हुए इस पारंपरिक कारोबार के दौरान ब्रॉडर मार्केट में भी जमकर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में एनएसई में 2,126 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। 1,765 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 361 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स मुहूर्त ट्रेंडिंग के लिए 514.30 अंक उछल कर 65,418.98 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही बाजार में लगातार लिवाल और बिकवाल एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करने लगे, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 65,218.60 अंक तक लुढ़क गया। राहत की बात यही रही कि बाजार की मजबूत स्थिति के कारण ये सूचकांक लगातार हरे निशान में ही बना रहा। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 354.77 अंक की मजबूती के साथ 65,259.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 121.90 अंक की तेजी के साथ 19,547.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक ने भी तेजी से गोता लगा दिया। हालांकि खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को दोबारा ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश की, लेकिन निफ्टी दोबारा ओपनिंग लेवल तक नहीं पहुंच सका। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 100.20 अंक की तेजी के साथ 19,525.55 अंक के स्तर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के कारोबार का अंत किया।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 2.60 प्रतिशत, यूपीएल 1.57 प्रतिशत, इंफोसिस 1.41 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.09 प्रतिशत और विप्रो 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अपोलो हॉस्पिटल ने 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ मुहूर्त ट्रेडिंग के कारोबार का अंत किया।

मुहूर्त ट्रेडिंग के पहले आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 610.98 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,515.66 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 191.40 अंक यानी 0.99 प्रतिशत मजबूत होकर 19,612.55 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 64,904.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 30.05 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,425.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story