सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, निवेशकों को हुआ 1.24 लाख करोड़ का फायदा

WhatsApp Channel Join Now
सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, निवेशकों को हुआ 1.24 लाख करोड़ का फायदा


- सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ तो निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार आज सपाट स्तर पर मिलाजुला रुख दिखाते हुए बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी सपाट स्तर पर ही हुई थी। दिन के कारोबार में कुछ समय के लिए बाजार ने तेजी भी दिखाई, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने अपनी बढ़त गंवा दी। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर एनर्जी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। ब्रॉडर मार्केट में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 1.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ दिन के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में ब्रॉडर मार्केट में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 290.71 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 289.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.24 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,817 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,859 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,785 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 173 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,076 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,140 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 936 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 32.87 अंक की कमजोरी के साथ 62,946.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 63,136.09 अंक तक की छलांग लगाई। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल भी लगातार गिरती हुई नजर आई। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 9.37 अंक की कमजोरी के साथ 62,970 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई का निफ्टी आज 16.85 अंक की बढ़त के साथ 18,682.35 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक ने भी खरीदारी के सपोर्ट से तेजी दिखाई और उछल कर 18,722.05 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से निफ्टी ने भी लाल निशान में गोता लगा दिया। दोपहर 1 बजे के बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंच कर 25.70 अंक की मजबूती के साथ 18,691.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 3.28 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.78 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.70 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.58 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 2.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एनटीपीसी 0.96 प्रतिशत, टीसीएस 0.83 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.76 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.71 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story