शेयर बाजार ने फिर भरी उड़ान, सेंसेक्स में 600 अंकों की उछाल
नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 600.42 अंकों यानी 0.99 फीसदी की उछाल के साथ 61,032.26 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 158.95 यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 17,929.85 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार से अंत तक दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी और 11 शेयरों में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कारोबार के अंत में समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.88 फीसदी की तेजी रही। इसके साथ ही अडाणी पोर्ट्स में 1.86 फीसदी और एसीसी में 0.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की बढ़त में आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दिखी उनमें यूपीएल और आईटीसी के शेयर प्रमुख रहे। दोनों ही शेयरों में तीन-तीन फीसदी की मजबूती देखने को मिली। हालांकि, अपोलो हॉस्पिटल और आयशर मोटर्स के शेयरों में दो-दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट रही।
इससे पहले वैश्विक बाजार से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच सेंसेक्स सुबह 118 अंकों की तेजी के साथ 60,550 पर कारोबार की शुरुआत की थी, जबकि निफ्टी ने भी 69 अंक चढ़कर 17,840 पर खुला था। निवेशकों ने शुरुआत से ही यूपीएल, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस जैसी कंपनियों पर दांव लगाया। गौरतलब है कि हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी लुढ़कर 60,431.84 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 17,770.90 पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।