स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

WhatsApp Channel Join Now
स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी


मंबई, 30 जुलाई (हि.स)। स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी लिमिटेड (सिस्कोल) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्‍यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के अनुसार स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी लिमिटेड (सिस्कोल) का 10 रुपये अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 96 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों और 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का मिश्रण है। डैम कैपिटल एडवाइजर्स इसके लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी लिमिटेड इस इश्‍यू से प्राप्‍त आय का उपयोग वडोदरा, हैदराबाद और भिलाई में स्थित विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार के लिए करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story