स्टेट बैंक को दूसरी तिमाही में 16,099 करोड़ रुपये का मुनाफा
-दूसरी तिमाही में मुनाफा 9.13 फीसदी बढ़कर 16,099 करोड़ रुपये
मुंबई/नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 9.13 फीसदी उछलकर 16,099.58 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
एसीबीआई ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 9.13 फीसदी उछलकर 16,099.58 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ इस दौरान 14,330.02 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आमदनी 1.12 लाख करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 2.55 फीसदी हो गया है, जो वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत में 3.52 फीसदी रहा था जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में यह 2.76 फीसदी था। गौरतलब है कि एसबीआई के पास कुल बाजार का पांचवां हिस्सा है जबकि देश में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क मौजूद है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।