स्टेट बैंक ने कामेश्वर राव कोडवंती को सीएफओ नियुक्त किया
मुंबई/नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कामेश्वर राव कोडवंती को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। वह चरणजीत सुरिंदर सिंह की जगह लेंगे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
स्टेट बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि कामेश्वर राव कोडवंती को एक जुलाई, 2023 से एसबीआई का सीएफओ नियुक्त किया गया है। कोडवंती अगस्त 1991 से स्टेट बैंक के साथ जुड़े हैं। कामेश्वर राव कोडवंती को बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।