स्टेट बैंक ने सीबीडीसी पर शुरू की यूपीआई सेवा, ग्राहकों को डिजिटली भुगतान करने में होगी आसानी

WhatsApp Channel Join Now
स्टेट बैंक ने सीबीडीसी पर शुरू की यूपीआई सेवा, ग्राहकों को डिजिटली भुगतान करने में होगी आसानी


स्टेट बैंक ने सीबीडीसी पर शुरू की यूपीआई सेवा, ग्राहकों को डिजिटली भुगतान करने में होगी आसानी


नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा देने की घोषणा की है। एसबीआई ने अपने डिजिटल ई-रुपी में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत एसबीआई ग्राहकों को डिजिटल तौर पर भुगतान करने में आसानी होगी।

एसबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने अपने डिजिटल ई-रुपये में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू कर दी है। एसबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के ई-रुपये (सीबीडीसी) पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा का ऐलान किया है। आरबीआई के डिजिटल रुपये को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) कहा जाता है।

बैंक ने कहा कि ग्राहक बिना किसी परेशानी के किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को आसानी से ‘स्कैन’ करने में सक्षम होंगे और भुगतान कर पाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिजिटल ई-रुपी परियोजना में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रमुख बैंकों में से एक है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story