स्टेनली लाइफस्टाइल्स का शेयर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ सूचीबद्ध

स्टेनली लाइफस्टाइल्स का शेयर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ सूचीबद्ध
WhatsApp Channel Join Now
स्टेनली लाइफस्टाइल्स का शेयर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ सूचीबद्ध


स्टेनली लाइफस्टाइल्स का शेयर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ सूचीबद्ध


मुंबई, 28 जून (हि.स.)। लक्जरी फर्नीचर ब्रांड कंपनी स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 369 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 38 फीसदी से अधिक बढ़कर सूचीबद्ध हुआ है।

कंपनी का शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 35.23 फीसदी उछलकर 499 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद शेयर 38.21 फीसदी बढ़कर 510 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 34.13 फीसदी की तेजी के साथ 494.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है।

स्टेनली लाइफस्टाइल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 96.98 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ का आकार 537 करोड़ रुपये है। इसके आईपीओ में 200 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 91,33,454 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और मौजूदा स्टोर के नवीनीकरण के लिए करेगी।

बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड एक लक्जरी फर्नीचर ब्रांड है। यह अपने कई ब्रांड के जरिए सुपर-प्रीमियम, लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी सहित विभिन्न मूल्य श्रेणियों में काम करने वाली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक है। इसकी बेंगलुरु में दो निर्माण सुविधाएं मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story