लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास साउथ इंडियन बैंक के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास साउथ इंडियन बैंक के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास साउथ इंडियन बैंक के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त


कोच्चि/नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास साउथ इंडियन बैंक का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। श्रीनिवास की नियुक्ति तीन साल के लिए बतौर बैंक के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक की गई है।

साउथ इंडियन बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास को 20 नवंबर, 2023 से बैंक के अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। बैंक के मुताबिक श्रीनिवास 3 साल के लिए बैंक का गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किए गए हैं। श्रीनिवास के पास बैंकिंग क्षेत्र में 38 साल का अनुभव है।

लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में मुख्य महाप्रबंधक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा वह स्टेट बैंक स्टाफ कॉलेज के निदेशक सहित कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुकी हैं। श्रीनिवास ने 1985 में एसबीआई से परिवीक्षाधिन अधिकारी के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story