स्पाइसजेट का मुनाफा पहली तिमाही में 20 फीसदी घटकर 158 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन का मुनाफा 20 फीसदी घटकर 158 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 198 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
स्पाइसजेट ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 197.6 करोड़ रुपये से घटकर 158.2 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह इसमें 19.9 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 15 फीसदी कम होकर 1,708 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित वर्ष की इसी तिमाही में 2,003 करोड़ रुपये था।
हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही की जनवरी-मार्च तिमाही से तुलना करें तो करों के बाद कंपनी के मुनाफे में 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 127 करोड़ रुपये रहा था। एयरलाइन ने बताया है कि मासिक आधार कंपनी के मुनाफे में वृद्धि एयरलाइन की रिकवरी के लिए किए जा रहे प्रयासों को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।