स्पाइसजेट ने 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दिया

स्पाइसजेट ने 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दिया
WhatsApp Channel Join Now
स्पाइसजेट ने 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दिया


नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। आर्थिक संकट और कानूनी लड़ाई के दौर से गुजर रही बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी क्षमता विस्तार के उद्देश्य से 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

स्पाइसजेट ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि अपनी क्षमता विस्तार के उद्देश्य से 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है। कंपनी ने बताया कि हालिया निपटान समझौतों के तौर पर इसे तीन विमान ढांचे भी प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही एयरलाइन को 685 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन आठ विमानों के लिए पट्टादाताओं के साथ बातचीत कर रही है, जिनका पट्टा इस महीने समाप्त हो रहा है। कंपनी इनमें से कम से कम छह विमानों को अपने पास बनाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिन दो विमानों को रोक दिया गया था, वे वापस परिचालन में आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट के बेड़े में फिलहाल 30 से ज्यादा विमान हैं। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि उसने 10 और विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story