सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौता रद्द किया

सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौता रद्द किया
WhatsApp Channel Join Now


सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौता रद्द किया


नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी) के साथ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के विलय समझौते को रद्द कर दिया है। सोनी ग्रुप ने इस संबंध में जी को पत्र भेजकर विलय प्रक्रिया को समाप्त करने जानकारी दी है। सोनी के इस फैसले से पिछले दो साल से जारी विलय की प्रक्रिया खत्म हो गई है।

जी एंटरटेनमेंट ने सोमवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने जी एंटरटेनमेंट के साथ होने वाले विलय समझौते को समाप्त कर दिया है। जी के मुताबिक सोनी ने जी एंटरटेनमेंट से टर्मिनेशन फ़ीस के तौर पर 748 करोड़ रुपये की मांग की है। सोनी और जी के बीच होने वाले इस समझौते से 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया उद्यम बनकर खड़ा होने की उम्मीद थी।

सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने 22 दिसंबर, 2021 को इस समझौते का ऐलान किया था। सोनी ने जी के साथ इस समझौते को खत्म करने की वजह विलय समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करना बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story