अमेरिकी स्टार्टअप सीवार ने जिंदल स्टील एंड पॉवर (जीएसपी) समूह के साथ साझेदारी की

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिकी स्टार्टअप सीवार ने जिंदल स्टील एंड पॉवर (जीएसपी) समूह के साथ साझेदारी की


अमेरिकी स्टार्टअप सीवार ने जिंदल स्टील एंड पॉवर (जीएसपी) समूह के साथ साझेदारी की


नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। भारतीय मूल की टीम के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी स्टार्टअप सीवार ने कार्बन कैप्चर की किफायती और गैर-विषाक्त तकनीक के प्रायोगिक परीक्षण के लिए जिंदल स्टील एंड पॉवर (जीएसपी) समूह के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के तकनीकी और व्यवसायिक संभावनाओं को साबित करना है।

स्टार्ट-अप सीवार का लक्ष्य कार्बन कैप्चर की मौजूदा व्यवसायिक लागत घटाकर एक-तिहाई करना है। इस प्रायोगिक परीक्षण सफल होने पर यह प्रौद्योगिकी वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन घटाने में गेम-चेंजर साबित होगी। इसके साथ सीवार ने 2030 तक 250 मिलियन टन सीओटू को कैप्चर करने, भंडारित करने और दोबारा उपयोग में लाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है, जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में बहुत ज्यादा असरदार होगा।

श्रेयस चिपलकट्टी, सीईओ, सीवार एलसीसी ने जारी बयान में कहा कि ऊर्जागत परिवर्तन जारी है, लेकिन परिणाम आने में समय लगेगा। ऐसे में सीवार की कार्बन कैप्चर की अग्रणी तकनीक मौजूदा ऊर्जा बुनियादी ढांचे में कोई व्यवधान पैदा किए बगैर जीवाश्म ईंधन को जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से उपयोग करने की सुविधा देती है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story