वित्त मंत्री 8 फरवरी को आरबीआई बोर्ड सदस्‍यों को करेंगी संबोधित

WhatsApp Channel Join Now
वित्त मंत्री 8 फरवरी को आरबीआई बोर्ड सदस्‍यों को करेंगी संबोधित


वित्त मंत्री 8 फरवरी को आरबीआई बोर्ड सदस्‍यों को करेंगी संबोधित


नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण 8 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड के सदस्यों को संबोधित करेंगी। वित्‍त मंत्री इस बैठक के दौरान मांग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण आयकर राहत सहित वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगी।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री स्थापित परंपरा के अनुसार बजट के बाद आठ फरवरी को आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह मांग बढ़ाने के लिए आयकर में दी गई उल्लेखनीय राहत सहित केंद्रीय बजट के प्रमुख प्रस्तावों के बारे में बताएंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि एमपीसी बैठक में केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दर को घटाने का फैसला कर सकता है।

केंद्रीय बजट और आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद वित्‍त मंत्री सीतारमण की ये बैठक आठ फरवरी को होनी है, जहां वित्त मंत्री आरबीआई के बोर्ड सदस्यों को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह केंद्रीय बजट में उठाए गए कदमों के बारे में बताएंगी, जिससे वृद्धि और राजकोषीय समझदारी के बीच अच्छा संतुलन बना है। सीतारमण के साथ वित्‍त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव, व्यय सचिव, वित्तीय सेवा सचिव और अन्य अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story