सीतारमण ने गीता गोपीनाथ से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत  

WhatsApp Channel Join Now
सीतारमण ने गीता गोपीनाथ से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत  


सीतारमण ने गीता गोपीनाथ से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत  


वाशिंगटन/मुंबई, 27 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ से वाशिंगटन में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

वित्‍त मंत्रालय ने एक्‍स पोस्‍ट पर कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की 2024 वार्षिक बैठक के सफल आयोजन पर गीता गोपीनाथ को बधाई दी और निरंतर सहयोग के लिए अपनी आशा व्यक्त की। इस मुलाकात के दौरान उन्‍होंने नौकरियों और कौशल विकास पर केंद्रित हाल की केंद्रीय बजट घोषणाओं पर भी प्रकाश डाला।

वहीं, गीता गोपीनाथ ने सीतामरण से आईएमएफ में कोटा की 16वीं सामान्य समीक्षा (जीआरक्‍यू) के लिए भारत के समर्थन का अनुरोध किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story