सीतारमण पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट’ पर 22-23 जून को आयोजित होने वाले पेरिस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस के दौरे पर बुधवार को रवाना हुईं।
वित्त मंत्रालय ने ट्विट कर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। 22-23 जून हो होने वाले इस शिखर सम्मेलन के मौके पर सीतारमण अपने समकक्षों के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। इस सम्मेलन का सह-आयोजन फ्रांस, बारबाडोस और भारत ने किया है।
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संकट और विकास की चुनौतियों का समाधान करने के लिए ब्रेटन वुड्स प्रणाली से इतर एक नई वैश्विक वित्त पोषण संरचना की नींव रखना है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।