वित्त मंत्री ने किया जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन

वित्त मंत्री ने किया जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
वित्त मंत्री ने किया जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन


वित्त मंत्री ने किया जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन


नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में कर चोरी रोकने के उपायों पर चर्चा हुई।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां एक दिवसीय जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में कर चोरी रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सुचारु व्यापार वातावरण बनाने और निवारक प्रवर्तन उपायों को लागू करने के बीच संतुलन पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा इस सम्मेलन में कारोबार सुगमता को भी संतुलित करने पर चर्चा हुई।

जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के इस सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, राजस्व विभाग के सचिव, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष तथा आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय जीएसटी संरचनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story