वित्त मंत्री ने सड़क, परिवहन और राजमार्ग तथा संचार मंत्रालय के पूंजीगत व्यय की समीक्षा की
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यहां आयोजित एक बैठक में सड़क, परिवहन और राजमार्ग और संचार मंत्रालय के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा दूरसंचार विभाग के सचिवों ने भाग लिया।
वित्त मंत्री ने बैठक में संबंधित मंत्रालयों से कार्यान्वयन में तेजी लाने और चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ही पहली और दूसरी तिमाही के लक्ष्यों को पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा के लिए वे इन बैठकों की अध्यक्षता करेंगी। सीतारमण ने बैठक के दौरान तिमाही लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर हासिल करना सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित किया।
वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में राजधानी नई दिल्ली में सड़क, परिवहन और राजमार्ग और संचार मंत्रालय के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पूंजीगत व्यय की समीक्षा के दौरान, राष्ट्रीय राजमार्गों पर समग्र पूंजीगत व्यय, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की आगामी तिमाहियों में अवार्ड और निर्माण के लक्ष्य, विभिन्न उपायों के माध्यम से निजी पूंजी को आकर्षित करने और परिसंपत्ति पुनर्चक्रण लक्ष्यों को पूरा करने पर चर्चा की गई। बैठक में संचार मंत्रालय की समीक्षा के दौरान भारत नेट कार्यक्रम, 4-जी मोबाइल परियोजनाओं- स्वदेशी प्रौद्योगिकी, स्पेक्ट्रम के लिए नेटवर्क, और 4-जी संतृप्ति और अन्य मोबाइल परियोजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में पूंजीगत व्यय योजनाओं पर चर्चा की गई।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।