अशोक कुमार सिंह ने ईएसआईसी के महानिदेशक का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जारी बयान में बताया कि अशोक कुमार सिंह ने ईएसआईसी के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। वह केरल कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे केरल सरकार के जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्हें जिला और राज्य स्तरीय संगठनों के शासन और प्रबंधन का व्यापक अनुभव है।
मंत्रालय के मुताबिक अशोक कुमार सिंह केंद्र स्तर पर वे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में कार्यकारी निदेशक, रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में निदेशक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली से एम. फिल. की डिग्री हासिल की है। वे आईआईटी, कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।