पूंजी बाजार नियामक को एसएमई क्षेत्र में आईपीओ और शेयरों की खरीद-बिक्री में हेरा-फेरी के संकेत

पूंजी बाजार नियामक को एसएमई क्षेत्र में आईपीओ और शेयरों की खरीद-बिक्री में हेरा-फेरी के संकेत
WhatsApp Channel Join Now
पूंजी बाजार नियामक को एसएमई क्षेत्र में आईपीओ और शेयरों की खरीद-बिक्री में हेरा-फेरी के संकेत


मुंबई, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सोमवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक को छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) क्षेत्र में कीमतों में हेरा-फेरी के संकेत मिल रहे हैं।

सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच मुंबई में 'वी आर यूनिक' कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत कर रही थीं।इस मौके पर मीडिया के पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें कीमतों में हेरा-फेरी के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके बारे में पता लगाने की तकनीक है। बुच ने कहा कि हम कुछ पैटर्न देख रहे हैं।

माधवी बुच ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि कीमतों में हेरा-फेरी फिलहाल आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) और सामान्य रूप से शेयरों की खरीद-बिक्री, दोनों में है। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी कि ये अभी शुरुआती चरण में है। बुच ने कहा कि अगर उसे कुछ गलत मिला, तो इस पर सार्वजनिक परामर्श जारी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को यह समझने की जरूरत है कि एसएमई खंड मुख्य बोर्ड (बड़ी कंपनियों) से अलग है। एसएमई खंड को नियंत्रित करने वाले नियम के मानदंड अलग हैं और इसलिए जोखिम की प्रकृति भी अलग है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story