एलआईसी के नये चेयरमैन होंगे सिद्धार्थ मोहंती, एफएसआईबी ने किया चुनाव

WhatsApp Channel Join Now


एलआईसी के नये चेयरमैन होंगे सिद्धार्थ मोहंती, एफएसआईबी ने किया चुनाव


नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नये स्थाई चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है।

एफएसआईबी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि एलआईसी के नये चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है। ब्यूरो के मुताबिक एलआईसी के चेयरमैन का चयन कंपनी के प्रबंध निदेशकों में से किया गया है। एफएसआईबी की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

ब्यूरो ने बयान में कहा कि चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका साक्षात्कार करने के बाद एफएसआईबी ने एलआईसी के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है। वो इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और कार्यवाहक चेयरमैन हैं। उन्हें 14 मार्च से तीन महीने के लिए चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

सिद्धार्थ मोहंती को अगर एफएसआईबी एलआईसी चेयरमैन पद के लिए नहीं चुनती तो, वह 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो जाते। वे एलआईसी चेयरमैन के तौर पर 62 वर्ष की आयु तक अपनी सेवा दे सकेंगे। एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा होने के बाद उन्हें कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

सिद्धार्थ मोहंती को फरवरी, 2021 में एलआईसी का एमडी बनाया गया था। मोहंती एलआईसी के एमडी बनने से पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ के पद पर रह चुके हैं। इनके पास चार दशक का अनुभव है। वे 1985 में सीधी भर्ती में अधिकारी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story