श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर
नई दिल्ली/मुंबई, 03 सितंबर (हि.स)। आभूषण कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 सितंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें निवेश करने के लिए 12 सिंतबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 155-165 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके शेयर 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
आभूषण कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि उसका इश्यू 10 सितंबर को खुलकर 12 सिंतबर को बंद होगा। कंपनी ने 10 अंकित मूल्य वाले आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 155-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू 2.43 करोड़ नए शेयरों का निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
कंपनी के मुताबिक निवेशक इसमें न्यूनतम 90 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 90 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त करीब 280 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
मुंबई स्थित वर्ष 2009 में स्थापित आभूषण कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने में तैयार विभिन्न रत्नों और अर्ध-कीमती पत्थरों से सजे मंगलसूत्रों की डिजाइन निर्माण और विपणन में लगा हुआ है। यह कंपनी भारत के 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में कॉर्पोरेट ग्राहकों, थोक ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं सहित ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को सेवाएं प्रदान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

