शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी
नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम(आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने केक लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 28 जून, 2024 को सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था।
कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने उसके आईपीओ लाने को अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी के 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य वाला ये आईपीओ 335 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के निर्गम और प्रमोटरों और अन्य विक्रय शेयरधारक के द्वारा 4.13 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।
शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ के प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है। कंपनी कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट दे रही है। रायपुर स्थित शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी भारत की अग्रणी प्रेसिजन इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।