जो ठान लिया उसे पूरा करोबैंकर की नोकरी छोड़ ऐसा पुरुसार्थ किया कि बन गई देश की सबसे अमीर महिला

WhatsApp Channel Join Now
जो ठान लिया उसे पूरा करोबैंकर की नोकरी छोड़ ऐसा पुरुसार्थ किया कि बन गई देश की सबसे अमीर महिला


जो ठान लिया उसे पूरा करोबैंकर की नोकरी छोड़ ऐसा पुरुसार्थ किया कि बन गई देश की सबसे अमीर महिला


पुणे, 21 जनवरी (हि.स.)। इन्वेस्टमेंट कंपनी में मामूली बैंकर के रूप में काम करने वाली एक महिला फाल्गुनी नायर ने अपने पुरुषार्थ से महिला जगत को ऐसा कुछ कर दिखाया की वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 की सबसे अमीर सेल्फ मेड भारतीय महिला के रूप में फाल्गुनी नायर का नाम घोषित करना पड़ा। दुनिया भर में खुद के दम पर अमीर बनने वाली श्रीमती नायर अब ब्यूटी ई- कॉमर्स प्लेटफार्म नायका के फाउंडर के रूप मे पहचानी जाती है।

नायर अपनी प्रगति को लेकर बताती है कि वर्ष 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर नायिका की जोरदार लिस्टिंग हुई, उसके बाद कॉरपोरेट जगत से लेकर हर तरफ कंपनी की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर की चर्चा होने लगी। शेयर बाजार में नायिका की जोरदार लिस्टिंग के बाद फाल्गुनी नायर की संपत्ति में 963 फ़ीसदी का शानदार उछाल आया और उस के दम पर ही फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला अरबपति घोषित की गई। वैसे दुनिया भर में खुद के दम पर अमीर बनने वाली महिलाओं की लिस्ट में फाल्गुनी नायर का दसवां स्थान है।

50 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते फाल्गुनी नायर ने बहुत बड़ा दांव खेला, अपनी बेहतर नौकरी छोड़कर नायका की शुरुआत की । दरअसल नायका संस्कृत का शब्द है जिसका तात्पर्य है प्रमुख किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री उन्होंने महिलाओं की खूबसूरती को निखारने को अवसर के तौर पर देखा और ब्यूटी वैलनेस प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इसके बाद कई निवेशकों ने कंपनी में पैसा लगाया और धीरे-धीरे कंपनी प्रगति की ओर बढ़ती गई। वे बताती है उनकी कंपनी ऑनलाइन पॉपुलर हो चुकी तो ऑफलाइन स्टोर खोलें तो ग्राहकों की संख्या और कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ। वर्तमान में कंपनी के देशभर में 68 स्टोर बन चुके हैं।

सीख

नायिका की फाउंडर फाल्गुनी नायर का कहना है मुझे स्टार्टअप शुरू करने वाले कई लोगों से प्रेरणा मिली और महिलाओं को मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि वह अपने जीवन को और खुद को भी महत्व दें। वह बताती है उसका यह सफर इतना भी आसान नहीं था। कई बार नकल करने और आईडिया चोरी करने के आरोप भी लगे। कंपनी के खराब वर्क कल्चर को लेकर भी सवाल उठे। इन तमाम उठापटक से सबक लेते हुए वह कई बदलाव से गुजरी है, इसलिए सबक यही कि जो ठान लिया उसे पूरा करो।

हिन्दुस्थान समाचार/ ओमसिंह राजपुरोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story