सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 27 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव कारोबार के बीच सपाट बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 27.43 अंक यानी 0.034 फीसदी टूटकर 79,897.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 8.50 अंक यानी 0.035 फीसदी की गिरावट के साथ 24,315.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के दौरान निवेशकों ने कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों से पहले प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की। इससे सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। वहीं, लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी से सेंसेक्स एक समय 245.32 अंक उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 80,170.09 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह 460.39 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 27.43 अंक की गिरावट के साथ 79,897.34 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा। एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,924 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 108 अंकों की गिरावट के साथ 24,324 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।