नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड
- निवेशकों को एक दिन में 3 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी का गवाह बना। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मजबूती के अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज के कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय खरीदारों का जोर बना रहा। हालांकि बाजार में यदा-कदा मुनाफावसूली भी होती रही, इसके बावजूद शेयर बाजार आज एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.18 प्रतिशत और निफ्टी 1.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार में रियल्टी, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। आईटी इंडेक्स आज 5 प्रतिशत की तेजी के साथ पिछले 42 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा। इसी तरह ऑयल एंड गैस तथा रियल्टी इंडेक्स भी 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में हेल्थकेयर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 373.44 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 370.44 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,942 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,111 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,744 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 87 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,143 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,116 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान और 1,027 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 426.89 अंक की मजबूती के साथ 72,148.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि कारोबार के दौरान यदा-कदा मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली भी होती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक को मामूली झटका भी लगता रहा। लेकिन बाजार में खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 999.78 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 72,720.96 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी दौर में हुई मामूली मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे गिर कर 847.27 अंक की बढ़त के साथ 72,568.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एनएसई के निफ्टी ने आज 126.35 अंक की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 21,773.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लगातार हो रही खरीदारी का सपोर्ट इस सूचकांक को भी मिला, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी के रास्ते पर चलते हुए 281.05 अंक की बढ़त के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 21,928.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 247.35 अंक की मजबूती के साथ 21,894.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस 7.93 प्रतिशत, ओएनजीसी 5.45 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4.69 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 4.65 प्रतिशत और टीसीएस 3.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, सिप्ला 1.33 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.26 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.13 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.04 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।