सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1187 अंक उछला

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1187 अंक उछला
WhatsApp Channel Join Now
सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1187 अंक उछला


नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी महीने यानी मार्च के पहले दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही के प्रभावी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का फिर रुझान बढ़ने से घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 1,186.59 अंकों यानी 1.64 फीसदी की उछाल के साथ 73,686.88 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है, जो सेंसेक्स का अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है। निफ्टी भी 344.10 अंक यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 22,326.90 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 195.41 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 72,500.30 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,982.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story