विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, इस सप्ताह 21,823 करोड़ से अधिक के शेयर बेचे
- अक्टूबर में अभी तक एफआईआई ने की है 80 हजार करोड़ से अधिक की बिकवाली
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) अक्टूबर में अभी तक भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने साप्ताहिक आधार पर 21,823.34 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की। सिर्फ शुक्रवार को ही विदेशी निवेशकों ने दिनभर में 5,485.70 करोड़ रुपये की बिकवाली की। अक्टूबर में अब तक कुल 13 दिन कारोबार हुआ है। इन 13 दिनों में विदेशी निवेशक खरीदारी की तुलना में काफी अधिक बिकवाली करते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 80,217.90 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।
स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में विदेशी संस्थागत निवेशक जहां अंधाधुंध बिकवाली करते रहे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) खरीदारी करके लगातार शेयर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश करते रहे। सिर्फ शुक्रवार को ही घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,214.83 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस माह अभी तक घरेलू संस्थागत निवेशक करीब 74,176.20 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर चुके हैं।
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों को देखें तो इस साल विदेशी संस्थागत निवेशक कुल 2.19 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली कर चुके हैं। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस अवधि में 4.92 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है। आंकड़े से साफ है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली की तुलना में दो गुना से काफी अधिक खरीदारी करके घरेलू शेयर बाजार को लगातार सपोर्ट देने की कोशिश की है। घरेलू निवेशकों की इस खरीदारी के कारण ही मिडिल ईस्ट के जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद शेयर बाजार ध्वस्त होने से बच गया। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों की वजह से बाजार में गिरावट तो जरूर आई लेकिन ऐसे समय में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार को पूरी दम के साथ सहारा दिया है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार के बीच हुए कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत और पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू बाजार में कुल 61,997.74 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि इसी अवधि में इन निवेशकों ने 83,821.08 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह पिछले कारोबारी सप्ताह में खरीद-बिक्री को मिलाकर विदेशी निवेशक घरेलू बाजार से 21,823.34 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।
दूसरी ओर, सोमवार से शुक्रवार के बीच हुए कारोबार के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में कुल 68,926.57 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि इसी अवधि में इन निवेशकों ने 53,542.57 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह पिछले कारोबारी सप्ताह में खरीद-बिक्री को मिलाकर घरेलू संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार से 16,384 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले कुछ साल के दौरान घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के तरीके में बदलाव आया है। पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की मर्जी के हिसाब से शेयर बाजार में कारोबार होता था। विदेशी निवेशक कभी भी जोरदार खरीदारी करके बाजार की चाल को तेज कर देते थे, वहीं कभी भी बाजार में जबरदस्त बिकवाली करके शेयर बाजार को ध्वस्त कर देते थे। ऐसा होने से छोटे और खुदरा निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब घरेलू संस्थागत निवेशकों ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दौरान आक्रामक अंदाज में खरीदारी करने का जो तरीका अपनाया है, उससे विदेशी निवेशक अब अपनी मर्जी से केवल घरेलू बाजार को ध्वस्त करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसा होने से घरेलू संस्थागत निवेशकों को कम गिरती कीमत पर निवेश करके अधिक फायदा कमाने का तो मौका मिला ही है, छोटे और खुदरा निवेशकों के हित भी सुरक्षित हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।