एसबीआई कार्ड्स एनसीडी के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मिली मंजूरी
नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए एक या एक से अधिक किस्तों में सिक्योरिटीज के प्राइवेट प्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस आशय की जानकारी दी।
एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करने के साथ ही प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से अधिक किस्तों में कुल 5,000 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके पहले पिछले सप्ताह की शुरुआत में ही एसबीआई कार्ड्स ने एक्सचेंज को सूचित किया था कि कंपनी का बोर्ड फंड जुटाने पर विचार करने के लिए 18 सितंबर को मीटिंग करके अंतिम निर्णय लेगा।
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 0.2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 593.3 करोड़ रुपये था, जो इस साल की पहली तिमाही में मामूली बढ़ोतरी के साथ 594.5 करोड़ रुपये रहा है। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 11.4 प्रतिशत की दर से बढ़ कर 3,911.9 करोड़ रुपये की तुलना में 4,358.6 करोड़ रुपये हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।