संजय कुमार अग्रवाल ने सीबीआईसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
संजय कुमार अग्रवाल ने सीबीआईसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला


संजय कुमार अग्रवाल ने सीबीआईसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। अग्रवाल ने विवेक जौहरी की जगह ली है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए थे।

सीबीआईसी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि संजय कुमार अग्रवाल ने 05 अगस्त से अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार संभाला लिया है। केंद्र सरकार ने 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अग्रवाल की नियुक्ति सीबीआईसी अध्यक्ष के तौर पर की है। इससे पहले वे सीबीआईसी सदस्य (अनुपालन प्रबंधन) का प्रभार संभालने के साथ जांच के मामले देख रहे थे।

उल्लेखनीय है कि सीबीआईसी बोर्ड में एक अध्यक्ष होता है, जिसकी सहायता के लिए छह सदस्य होते हैं, जो कर नीति, सीमा शुल्क, आयकर एवं करदाता सेवाएं, जीएसटी, अनुपालन प्रबंधन और सतर्कता देखते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story