आर्जस स्टील में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी संदुर मैंगनीज

आर्जस स्टील में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी संदुर मैंगनीज
WhatsApp Channel Join Now
आर्जस स्टील में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी संदुर मैंगनीज


मुंबई/नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। माइनिंग कंपनी संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड (एसएमआईओआरई) ने शेयर खरीद समझौते के माध्यम से आर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस सौदे के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर खरीद समझौते के तहत एएसपीएल के 80 फीसदी इक्विटी शेयर खरीदने के रणनीतिक कारोबारी अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि, कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है। आर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) का उद्यम मूल्य 3,000 करोड़ रुपये है।

संदुर मैंगनीज ने नियामक फाइलिंग में बताया कि वह एएसपीएल की बाकी बचे हुए 19.12 फीसदी हिस्सेदारी को बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदेगी। यह कंपनी संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड के एक प्रवर्तक बहिरजी ए घोरपड़े की है। यह सौदा सात महीनों में होने की संभावना है। एसएमआईओआरई के प्रबंध निदेशक (एमडी) घोरपड़े ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के लिए मील का पत्थर है। यह अधिग्रहण हमें खनिज कारोबार से एक एकीकृत जिंस उत्पादक के रूप में हमारे रणनीतिक बदलाव के करीब ले जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओरेस लिमिटेड कर्नाटक की एक माइनिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 1954 में हुई थी। यह कर्नाटक के होसपेटे-बेल्लारी क्षेत्र में कम फॉस्फोरस मैंगनीज और लौह अयस्क का खनन करती है। यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा मैंगनीज़ अयस्क खननकर्ता है। आर्जस एक पूरी तरह से एकीकृत विशेष स्टील कंपनी है, जो विशेष स्टील उत्पादों के शीर्ष 5 निर्माताओं में से एक है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story