नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार फीसदी बढ़ी: सियाम

नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार फीसदी बढ़ी: सियाम
WhatsApp Channel Join Now
नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार फीसदी बढ़ी: सियाम


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर दर्ज की गई । वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी दी है।

सियाम ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि मजबूत मांग की बदौलत कंपनियों से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3,34,130 इकाई तक पहुंच गई। इससे पिछले साल इसी महीने में 3,22,268 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी। यह आंकड़ा नवंबर 2022 की तुलना में 3.7 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्शाता है, जो नवंबर महीने का अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है।

आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 31 फीसदी बढ़कर 16,23,399 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 में 12,36,282 इकाई थी। इसी तरह तिपहिया वाहनों की आपूर्ति भी पिछले महीने नवंबर में 31 फीसदी बढ़कर 59,738 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 45,664 इकाई रही थी।

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नवंबर के पहले पखवाड़े में समाप्त त्योहारी सीजन में मोटर वाहन उद्योग के सभी खंडों में मजबूत वृद्धि देखी गई। उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि के समर्थन से मोटर वाहन उद्योग वर्ष 2023 को उच्चतम स्तर पर समाप्त करने के लिए आशावादी है। अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि यह प्रवृत्ति 2024 तक जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story