एसएंडपी का भारत के रेटिंग में परिदृश्य में संशोधन विकास का सूचकः सीतारमण

एसएंडपी का भारत के रेटिंग में परिदृश्य में संशोधन विकास का सूचकः सीतारमण
WhatsApp Channel Join Now
एसएंडपी का भारत के रेटिंग में परिदृश्य में संशोधन विकास का सूचकः सीतारमण


एसएंडपी का भारत के रेटिंग में परिदृश्य में संशोधन विकास का सूचकः सीतारमण


नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग का भारत के रेटिंग परिदृश्य में सकारात्मक संशोधन आने वाले वर्षों के लिए मजबूत वृद्धि और आशाजनक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को 'स्थिर' से 'सकारात्मक' में संशोधित करना एक स्वागत योग्य विकास है।

सीतारमण ने कहा कि रेटिंग एजेंसी का 'स्थिर' से 'सकारात्मक' में संशोधित करना भारत के ठोस विकास प्रदर्शन और आने वाले वर्षों के लिए एक आशाजनक आर्थिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह 2014 से किए गए व्यापक आर्थिक सुधारों की श्रृंखला के साथ-साथ पूंजीगत व्यय, राजकोषीय अनुशासन और निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

Share this story