एसएंडपी ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को छह फीसदी पर रखा बरकरार

WhatsApp Channel Join Now
एसएंडपी ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को छह फीसदी पर रखा बरकरार


एसएंडपी ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को छह फीसदी पर रखा बरकरार


एसएंडपी ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को छह फीसदी पर रखा बरकरार


- एजेंसी का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.9 फीसदी रहने का अनुमान

नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है। इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की वृद्धि दर सबसे अधिक होगी।

एसएंडपी रेटिंग्स ने बुधवार को जारी एशिया-प्रशांत साख परिदृश्य-2024 में ‘स्लोइंग ड्रैगन्स, रोरिंग टाइगर्स’ शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में कहा कि पूंजी की गहनता में सुधार, अनुकूल जनांकिकी और उत्पादकता वृद्धि सुधार के आवश्यक कारक हैं। एजेंसी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का वृद्धि का मजबूत रिकॉर्ड है। एसएंडपी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी।

एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि काफी हद तक दिख रही है। ऐसे में वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जबकि वित्त वर्ष 2024-2025 और वित्त वर्ष 2025-26 में आर्थिक वृद्धि दर 6.9 फीसदी रहेगी। एसएंडपी ग्लोबल शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत सरकार वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के करीब बनी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story