पतंजलि योगपीठ और रूस सरकार के बीच योग, सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समझौता

WhatsApp Channel Join Now
पतंजलि योगपीठ और रूस सरकार के बीच योग, सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समझौता


नई दिल्‍ली, 06 दिसंबर (हि.स)। भारत एवं रूस के बीच के बीच कल्याण, योग, आयुर्वेद, आध्यात्मिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए योगगुरु स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ और रूस सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान यहां इस ऐतिहासिक समझौते पर पतंजलि समूह के संरक्षक योग गुरु बाबा रामदेव और भारत-रूस व्यापार परिषद के अध्यक्ष और रूसी वाणिज्य मंत्री सर्गेई चेरेमिन ने हस्ताक्षर किए हैं।

पतंजलि योगपीठ के प्रमुख और संस्थापक स्वामी रामदेव ने शनिवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच कल्याण, योग, आयुर्वेद, आध्यात्मिक आदान-प्रदान और कुशल श्रम गतिशीलता में सहयोग को गहरा करना है। योग गुरु रामदेव ने कहा, स्वास्थ्य सभी लोगों की जरूरत है। हम रूसियों के लिए भारतीय योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और एकीकृत उपचार प्रदान करेंगे। यह मानवता के लिए एक बड़ा आह्वान है। हम कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे... हम मास्को और पूरे रूस में कल्याण केंद्र खोलेंगे...।

वहीं, रूसी सरकार के वाणिज्‍य मंत्री और भारत के साथ सहयोग के लिए व्यापार परिषद के अध्यक्ष सर्गेई चेरेमिन ने कहा, हम जीवन की स्वस्थ शैली को बढ़ावा दे रहे हैं। हम खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। हम अपने सामान्य जीवन मूल्यों को बढ़ावा दे रहे हैं और हम अपने सांस्कृतिक, मानवीय और आध्यात्मिक सहयोग के आदान-प्रदान और गहरा करने में बहुत रुचि रखते हैं। उन्‍होंने कहा कि यही कारण है कि हमने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

चेरेमिन ने कहा, मैं समूह का आभारी हूं कि हम रूस में एक तरह के प्रमोटर हो सकते हैं, क्योंकि, उदाहरण के लिए, योग मॉस्को में बहुत लोकप्रिय है, लेकिन पूरे रूस में नहीं।

उल्‍लेखनीय है क‍ि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पतंजलि ने 2 लाख से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। इस समझौते के बाद अब वह रूस को कुशल योगियों और प्रशिक्षित श्रमिकों की आपूर्ति करेगा। एमओयू में रूस में अग्रणी भारतीय ब्रांडों को बढ़ावा देना और रूसी ब्रांडों को भारत में लाना भी शामिल है। साथ ही पतंजलि रूसी उपभोक्ताओं के लिए अपने विश्व स्तरीय उत्पादों को पेश करने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story