राइट्स और हिंदुस्तान कॉपर ने सरकार को 241 करोड़ रुपये लाभांश दिया
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों राइट्स लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से लाभांश किश्त के रूप में 241 करोड़ रुपये मिला है।
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को बताया कि सरकार को लाभांश किश्त के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से क्रमशः लगभग 182 करोड़ रुपये और 59 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।