जुलाई में खुदरा महंगाई दर छह फीसदी से ज्यादा रहने की आशंका, सोमवार को जारी होगा डेटा
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई महीने में छह फीसदी से ज्यादा रहने की आशंका है। आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि सब्जियों और खाद्य पदार्थों की की कीमतों में उछाल से खुदरा महंगाई दर प्रभावित हो सकती है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय 14 अगस्त, सोमवार शाम 5:30 बजे जुलाई के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जारी करेगा। जानकारों ने सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई में छह फीसदी से अधिक रहने की आशंका जताई है। जून महीने खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी रही थी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इसी हफ्ते वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 6.2 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए 5.4 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।