रेपकाे बैंक ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री काे 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया

WhatsApp Channel Join Now
रेपकाे बैंक ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री काे 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया


नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। रेपकाे बैंक ने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह काे 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार काे इस आशय की जानकारी दी।

मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार की 76.32 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी पर 25 प्रतिशत की दर से लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया गया।

मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार काे रेपको बैंक के अध्यक्ष ई. संथानम और प्रबंध निदेशक (प्रभारी) ओएम गोकुल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार की 76.32 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी पर 25 प्रतिशत की दर से लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, गृह मंत्रालय में ओएसडी गोविंद मोहन की उपस्थिति में भेंट किया।

उल्लेखनीय है कि रेपको बैंक, गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक उद्यम है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बिजनेस मिक्स में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में आज बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये के बिजनेस मिक्स को पार कर लिया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story