जी. किशन रेड्डी ने डब्ल्यूसीएल का दौरा कर कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा की
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक बैठक कर कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक के दौरान कोयला मंत्री ने काेल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सभी सहायक कंपनियों से देश की ऊर्जा सुरक्षा को पूरा करने के लिए अपने वार्षिक लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया।
कोयला मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने वेकोलि के कोयला उत्पादन, उत्पादकता और प्रेषण दक्षता की समीक्षा की तथा परियोजना प्रभावित लोगों (पीएपी) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद, डब्ल्यूसीएल और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय कोयला मंत्री ने भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण एवं वन मंजूरी तथा नई प्रौद्योगिकी को अपनाने पर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। समीक्षा बैठक के बाद जी. किशन रेड्डी ने 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' में उनके असाधारण योगदान के लिए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। मंत्री ने दिवंगत नुन्हारे की बेटी, जो एक पूर्व सफाई कर्मचारी थीं, को उसकी शिक्षा और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की।
इस अवसर पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली और दूसरी तिमाही के लिए कोयला उत्पादन, प्रेषण तथा ओवरबर्डन रिमूवल (ओबीआर) के प्रमुख मीट्रिक्स को शामिल किया गया। इसके अलावा, यह आश्वासन दिया गया कि वेकोलि चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्यों को पूरा कर लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।