केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला


केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला


नई दिल्‍ली, 08 अगस्‍त (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्‍होंने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की खनन और अन्वेषण कंपनियों के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के साथ रचनात्मक बातचीत की।

खान मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राजधानी नई दिल्ली में भारतीय खनन, भूवैज्ञानिक एवं धातुकर्म संस्थान द्वारा आयोजित खान एवं खनिज क्षेत्र में चुनौतियों एवं अवसरों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर रेड्डी ने खनन एवं अन्वेषण उद्योगों से जुड़ी निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ रचनात्मक चर्चा भी की।

केंद्रीय कोयला मंत्री से बातचीत के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने अपने सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ बहुमूल्य सुझाव एवं सिफारिशें भी प्रस्तुत कीं। इस संगोष्ठी में खान मंत्रालय के सचिव वी. कांता राव और कोयला मंत्रालय एवं खान मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सरकार के कोयला एवं खान हितधारकों सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story