ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड, 71 हजारी हुआ सेंसेक्स

ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड, 71 हजारी हुआ सेंसेक्स
WhatsApp Channel Join Now
ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड, 71 हजारी हुआ सेंसेक्स


- निफ्टी ने भी लगाई तेज छलांग, 21,500 के करीब पहुंचा सूचकांक

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा। आज एक बार फिर कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वोच्च स्तर तक पहुंचे और अंत में ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड भी बनाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.37 प्रतिशत और निफ्टी 1.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने आज पहली बार 71 हजार अंक के स्तर को पार किया। इसी तरह निफ्टी भी आज 21,500 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, बैंकिंग और एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव नजर आया। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.58 प्रतिशत की छलांग लगाकर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,888 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,968 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,798 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 122 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,113 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,101 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,012 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएससी का सेंसेक्स आज ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ 289.93 अंक की छलांग लगा कर 70,804.13 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में कुछ देर तक बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण ये सूचकांक 17,655.97 अंक तक लुढ़क गया। पहले घंटे के कारोबार में ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ता गया। खासकर, कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 1,091.56 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 71,605.76 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 969.55 अंक की तेजी के साथ 71,483.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 104.75 अंक की मजबूती के साथ 21,287.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान निफ्टी पर भी मुनाफावसूली का दबाव नजर आया। इसके बाद खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी रफ्तार पकड़ ली। बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दबाव बनाने की कोशिश भी होती रही। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 309.60 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 21,492.30 अंक तक पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 273.95 अंक की मजबूती के साथ 21,456.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 5.42 प्रतिशत, टीसीएस 5.28 प्रतिशत, इंफोसिस 5.13 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.94 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 3.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, नेस्ले 1.72 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.67 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 1.26 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.18 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story