आरईसी का मुनाफा मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये

आरईसी का मुनाफा मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये
WhatsApp Channel Join Now
आरईसी का मुनाफा मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये


- आरईसी लिमिटेड ने अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में आरईसी का मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में आरईसी का एकीकृत शुद्ध लाभ 33 फीसदी बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 3,065.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। मंत्रालय ने कहा कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 12,706.66 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,254.63 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,145.46 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,166.98 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 47,571.23 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 39,520.16 करोड़ रुपये रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story