आरईसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में जुटाएगी 1.5 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने जुटायी जाने वाली राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पहले यह राशि 1.2 लाख करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरईसी के निदेशक मंडल ने 30 नवंबर को हुई बैठक में बाजार उधारी कार्यक्रम में संशोधन को मंजूरी दे दी है। आरईसी लिमिटेड के मुताबिक इसमें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निजी/सार्वजनिक नियोजन के आधार पर बांड/डिबेंचर, सावधि ऋण, बाह्य वाणिज्यिक उधारी और वाणिज्यिक पत्र आदि के जरिए 1.5 लाख रुपये तक जुटाने की मंजूरी भी शामिल है। पहले यह राशि 1.2 लाख करोड़ रुपये थी।
आरईसी लिमिटेड भारत की एक सार्वजनिक अवसंरचना वित्तीय कंपनी है। यह कंपनी देशभर में बिजली परियोजनाओं को वित्त पोषित और बढ़ावा देती है। आरईसी लिमिटेड को पहले ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।