आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक छह से

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक छह से
WhatsApp Channel Join Now


आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक छह से


नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक छह दिसंबर को शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक के नतीजे की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।

बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने रविवार को बताया कि आरबीआई छह दिसंबर से शुरू होने वाली अपनी मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक समीक्षा बैठक में नीतिगत रेपो दर को यथास्थिति यानी 6.5 फीसदी पर बरकरार रख सकता है। विशेषज्ञों ने मुद्रास्फीति (महंगाई दर) के नियंत्रण में होने और आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार संतोषजनक होने के आधार पर यह अनुमान जताया है।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने अपनी पिछली चार द्विमासिक एमपीसी की समीक्षाओं में रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा था। आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। एमपीसी हर दो महीने में मौद्रिक नीति की समीक्षा करती है। इस बैठक के जरिए रिजर्व बैंक महंगाई दर और अर्थव्यवस्था से संबंधित फैसले लेता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story